शनिवार, 1 जनवरी 2011

गवाक्ष – जनवरी 2011



मित्रो, सर्वप्रथम आप सभी को नव वर्ष 2011 की बहुत बहुत शुभकामनाएँ ! हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हम सबको यही कामना और प्रार्थना करनी चाहिए कि यह नया साल घृणा, द्बेष, नफ़रत, आतंक, विध्वंश से रहित हो और इसके स्थान पर प्रेम, सौहार्द, अमन-चैन और खुशहाली को स्थापित करने वाला हो। इस नये वर्ष में हम सब मिलकर प्रकृति और जीवन को नष्ट करने वाली हर गतिविधि का विरोध करें और इन्हें और अधिक बेहतर और खुशहाल बनाने की प्रक्रिया में संलग्न हों…

जनवरी 2008 में मैंने “गवाक्ष” ब्लॉग की शुरूआत की थी। दो वर्ष का सफ़र पूरा करके यह तीसरे वर्ष की यात्रा में प्रवेश कर रहा है। “गवाक्ष” ब्लॉग के पीछे मेरी मंशा यह थी कि इस ब्लॉग के माध्यम से हिन्दी ब्लॉग-प्रेमियों को हिन्दी/पंजाबी के उन प्रवासी लेखकों/कवियों की समकालीन रचनाओं से रू-ब-रू करवाया जाए जो अपने वतन हिन्दुस्तान से कोसों दूर बैठकर अपने समय और समाज के यथार्थ को अपनी रचनाओं में ईमानदारी से रेखांकित में लगे हुए हैं। “गवाक्ष” का यही उद्देश्य आगे भी जारी रहेगा। इसमें केवल उन्हीं रचनाकारों की रचनाएं प्रकाशित होंगी जो अपने वतन की मिट्टी से कोसों दूर बैठकर सृजनरत हैं। “गवाक्ष” में अब तक विशाल (इटली), दिव्या माथुर (लंदन), अनिल जनविजय (मास्को), देवी नागरानी(यू.एस.ए.), तेजेन्द्र शर्मा(लंदन), रचना श्रीवास्तव(लंदन), पूर्णिमा वर्मन(दुबई), इला प्रसाद(यू एस ए), भगत धवन (डेनमार्क), चाँद शुक्ला (डेनमार्क), वेद प्रकाश ‘वटुक’(यू एस ए), रेखा मैत्र (यू एस ए), तनदीप तमन्ना (कनाडा), प्राण शर्मा (यू के), सुखिन्दर (कनाडा), सुरजीत(कनाडा), डॉ सुधा धींगरा(अमेरिका), मिन्नी ग्रेवाल(कनाडा), बलविंदर चहल (न्यूजीलैंड), बलबीर कौर संघेड़ा(कनाडा), शैल अग्रवाल (इंग्लैंड), श्रद्धा जैन (सिंगापुर), डा. सुखपाल(कनाडा), प्रेम मान(यू.एस.ए.), (स्व.) इकबाल अर्पण, सुश्री मीना चोपड़ा (कनाडा), डा. हरदीप कौर संधु(आस्ट्रेलिया), डा. भावना कुँअर(आस्ट्रेलिया), अनुपमा पाठक (स्वीडन) आदि की रचनाएं और पंजाबी कथाकार-उपन्यासकार हरजीत अटवाल के उपन्यास “सवारी” के हिंदी अनुवाद की बत्तीसवीं किस्त आपने पढ़ीं। “गवाक्ष” के जनवरी 2011 अंक में प्रस्तुत हैं – संयुक्त अरब इमारात से पूर्णिमा वर्मन की कविताएं तथा हरजीत अटवाल के धारावाहिक पंजाबी उपन्यास “सवारी” की तैंतीसवीं किस्त का हिंदी अनुवाद…

संयुक्त अरब इमारात से
पूर्णिमा वर्मन की कविताएँ

सर्द मौसम- बारह क्षणिकाएँ
कविताओं के साथ सभी चित्र : पूर्णिमा वर्मन
1

धुंध बादल
और ये पेड़ों पे पतझड़
सर्दियों में डूबते दिखते हैं
दिन भी

2

एक हिम सागर
धरा पर
और पत्तों को उतारे
एक तरुवर
दूधिया सूरज नहाता

3

इस अकेली शाम का
मतलब न पूछो
सर्द मौसम
और फैला दूर तक
एकांत सागर
एक पुल
थामे हुए हमको हमेशा

4

धूप की खिड़की
और सर्दी से भरा दिन
बंद अलमारी दुखों की
और पर्दों से बरसती
आस खुशियों की

5

आज
फुर्सत का कोई पल
दूर सूरज गुनगुनाए
सर्द मौसम को थपक
जैसे सुलाए

6

हरी छाँहों में बसी है
गंध सर्दी की
बहुत नम
पारदर्शी याद जैसे
कनक शबनम

7

एक मेपल पात
पियरा
देस से परदेस तक
सर्दी का मौसम जोड़ता है
मुदित जियरा

8

खुशनुमा
सर्दी का मौसम
धरा सागर
और
हिम लिपटी ये बटियाँ
दूर खुलता बादलों में से उजाला

9

पाँव में पायल या सिर पर बोझ
मौसमों से
नहीं रुकते काम
समय को साँटना भी और
जीवन साधना भी है

10

आग है तो आस है
सर्द मौसम
पार करने की
जो मन में चाह है
एक प्याली चाह में वह ताप है

11

धूप नहाया शहर और
मौसम जाड़े का
आतप झरती काँच
और खिड़की मनभावन

12

देवदारों से
ढँकी यह राह
धुँध में घिरता हुआ दिन
सर्द सन्नाटा
और झरती डालियाँ धीमे
000
जन्म : 27 जून 1955
शिक्षा : संस्कृत साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधि, स्वातंत्र्योत्तर संस्कृत साहित्य पर शोध, पत्रकारिता और वेब डिज़ायनिंग में डिप्लोमा।
कार्यक्षेत्र : पीलीभीत (उत्तर प्रदेश, भारत) की सुंदर घाटियों जन्मी पूर्णिमा वर्मन को प्रकृति प्रेम और कला के प्रति बचपन से अनुराग रहा। मिर्ज़ापुर और इलाहाबाद में निवास के दौरान इसमें साहित्य और संस्कृति का रंग आ मिला। पत्रकारिता जीवन का पहला लगाव था जो आजतक साथ है। खाली समय में जलरंगों, रंगमंच, संगीत और स्वाध्याय से दोस्ती।
संप्रतिपिछले बीस-पचीस सालों में लेखन, संपादन, स्वतंत्र पत्रकारिता, अध्यापन, कलाकार, ग्राफ़िक डिज़ायनिंग और जाल प्रकाशन के अनेक रास्तों से गुज़रते हुए फिलहाल संयुक्त अरब इमारात के शारजाह नगर में साहित्यिक जाल पत्रिकाओं 'अभिव्यक्ति' और 'अनुभूति' के संपादन और कलाकर्म में व्यस्त।
प्रकाशित कृतियाँ : कविता संग्रह : वक्त के साथ (वेब पर उपलब्ध)ई मेल: abhi_vyakti@hotmail.com

23 टिप्‍पणियां:

सहज साहित्य ने कहा…

बहुत खूबसूरत क्षणिकाएँ है। कम से कम शब्दों में इतने बहुरंगी चित्र ! एक एक चित्र आँखों के आगे साकार हो जाता है ।

भारतेंदु मिश्र ने कहा…

नए वर्ष की शुरुआत मे इन कविताओ का रंग और भी निखर आया है। पूर्णिमा जी को बधाई,और सुभाष जी को धन्यवाद इस सुन्दर प्रस्तुति के लिए।

अनुपमा पाठक ने कहा…

सुन्दर क्षणिकाएं!

सुरेश यादव ने कहा…

पूर्णिमा बर्मन की क्षणिकाएं संवेदना के सागर को आकार देने में सफल हुई हैं .हार्दिक बधाई .नव वर्ष की मंगल कामना .नीरव जी का अनुवाद सहज है बधाई .

रूपसिंह चन्देल ने कहा…

अच्छी रचनाएं. आप दोनों को ही बधाई.

चन्देल

पंकज झा. ने कहा…

पूर्णिमा जी की ये बारह क्षणिकाएं द्वादश अक्षर मन्त्र की मानिंद ही लगा. क्षण-क्षण रूप और गुण बदलते दुनिया की सहज लेकिन सशक्त प्रस्तुति. हिन्दी साहित्य की साधिका को साधुवाद.
सादर/पंकज झा.

Kusum Thakur ने कहा…

क्षणिकाओं के रूप में मौसम का वर्णन ........बहुत बहुत धन्यवाद !

विनीता का चिट्ठा ने कहा…

बहुत बढ़िया रचनाएँ लेकिन सर्वोत्तम यह लगी-
एक मेपल पात
पियरा
देस से परदेस तक
सर्दी का मौसम जोड़ता है
मुदित जियरा

डॅा. व्योम ने कहा…

पूर्णिमा जी की सुन्दर, सटीक और प्रभावशाली क्षणिकाएँ पढ़कर बहुत अच्छा लग रहा है। क्षणिकाएँ स्वयं चित्र उकेरती हैं इसके बाद भी सटीक चित्र साथ में देकर तो इनमें चार चाँद ही लग गए हैं...... वधाई पूर्णिमा जी को इन सुन्दर क्षणिकाओं के लिए।
-डा० जगदीश व्योम

rachana ने कहा…

ye to kshanikayen nahi kavya kosh hai .ek ek pankti pn ko chhu gai sardiya kuchh aur sard ho gai.
purnima ji bahut bahut badhai ho
saader
rachana

siddheshwar singh ने कहा…

बनी रहे
खुशियों की आस
खिली रहे
गुनगुनी धूप आसपास।

--------
बहुत सुंदर..
अभिव्यक्ति और प्रस्तुति दोनों बेहतरीन

बेनामी ने कहा…

अरे पूर्णिमा वर्मन जी
यह पढ़कर अच्छा लगा कि आप पीलीभीत में पली बढ़ी हैं! यह तो खटीमा से मात्र 38 किमी दूर है!
--
सभी कविताएँ बहुत ही सुन्दर हैं!
--
कम शब्दों में गहरे भाव समेटे हुए मुझे तो यह उच्टकोटि की क्षणिकाएँ ही लगीं!

पी के शर्मा ने कहा…

ये बात सरासर सही है
ये बारह क्षणिकाएं, क्षणिकाएं नहीं हैं
ये बारह राशियां हैं अंतरिक्ष की
बता रही हैं प्रकृति का वर्तमान और भविष्‍य
जैसे राशियां बताती हैं
प्राणी का जीवन पृत्‍त
पूर्णिमा जी कुछ रचनाएं, अपने आप ही रच जाती हैं, सदा जिवित रहने के लिए। ये वही रचनाएं हैं जो आपके मन का माध्‍यम लेकर उतर आयीं है, परियों सी...

Rekha Rajvanshi ने कहा…

पूर्णिमा जी
बहुत सुन्दर. खासकर ये कविता मुझे बहुत पसंद आई

धूप की खिड़की
और सर्दी से भरा दिन
बंद अलमारी दुखों की
और पर्दों से बरसती
आस खुशियों की

रेखा राजवंशी
सिडनी

Unknown ने कहा…

पूर्णिमा जी जिस तन्मयता से क्षणिकाएँ लिखती हैं वह मन को छू लेता है। केवल प्रकृति ही नहीं सामाजिक समस्याओं (क्षणिका-9) और संवेदनात्मक पलों (क्षणिका-3) को वे बड़ी सहजता से समेटती हैं। उनका यह क्षणिका आंदोलन विकसित हो और लोकप्रियता के शिखर तक पहुँचे यही मंगल कामना है। इन सुंदर क्षणिताओं को प्रकाशित करने के लिये संपादक को बधाई।

उमेश महादोषी ने कहा…

आग है तो आस है
सर्द मौसम
पार करने की
जो मन में चाह है
एक प्याली चाह में वह ताप है
-----ye kshanika khas hai!

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

पूर्णिमा बर्मन की क्षणिकाएं गहन अनुभूतियों की सुन्दर अभिव्यक्ति हैं....
उन्हें हार्दिक बधाई।

पूर्णिमा वर्मन ने कहा…

आप सबको क्षणिकाएँ पसंद करने के लिये हार्दिक आभार। आशा है यह स्नेह सदा बना रहेगा।

sharda monga (aroma) ने कहा…

पूर्णिमा जी, आपकी क्षणिकाएं मानो सुंदर प्राकृत पंटिंग्स हैं. यद्यपि आपने चित्र दिए हैं तो भी मुझे भी इनके चित्र बनाने की इच्छा हो रही है.

Manju Gupta ने कहा…

पूर्णिमा जी और सभी इनसे जुड़े विद्वानों , लोगों को सर्वप्रथम वसंत पचंमी की शुभ कामनाएँ .माँ सरस्वती का आशीर्वाद बरस रहा है ,सारी क्षणिकाएँ जीवन , मौसम के रंगों को बिखेरती एक से बढ़करएक लगीं .
'एक मेपल पात 'पंक्ती में मेपल पेड़ का नाम है क्या ?इसी तरह का पत्ता मेरे पति कनाडा से लाए थे . इस चित्र को देख कर याद ताजा हो गई .

मंजु गुप्ता .
नवी मुम्बई , भारत .

कल्पना रामानी ने कहा…

सभी क्षणिकाएँ लाजवाब हैं। पढ़ते पढ़ते मन चित्रो के साथ साथ प्रकृति में खो जाता है। बहुत सुंदर, पूर्णिमा जी! बधाई आपको।

कल्पना रामानी ने कहा…

सभी क्षणिकाएँ लाजवाब हैं। पढ़ते पढ़ते चित्रों के साथ प्रकृति में मन खोने लगता है। बहुत सुंदर। पूर्णिमा जी बधाई आपको।

Rachana ने कहा…

kshanikayen kya hai gagar me sagar hain
sunder bhavon se bhari .
upar se chit kamal hai
badhi aapko
rachana